शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

सडक सुरक्षा माह के प्रतिभागियों को मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया सम्मानित

मुजफ्फरनगर । 21 जनवरी से 20 फरवरी तक चले सडक सुरक्षा माह का भव्य समापन राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल की उपस्थिति में हुआ। दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए उन्होने कहा कि सभी को यातायात नियमों की जानकारी होनी चाहिए। और उसका पालन करना हम सबका कर्तव्य है। खासकर बच्चों को समझाने की आवश्यकता अधिक है। उन्होने कहा कि नियम तोडने पर पैनल्टी लेने का उदेदेश्य यही है कि अगली बार से नियमों का पालन करे।  उन्होने कहा कि ज्यादातर सडक दुघर्टनाए ज्यादी स्पीड, हेलमेट न लगाने के कारण होती है। इसलिए हमेशा हेलमेट लगाये व ज्यादा तेज वाहन न चलाये। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा समय समय पर सडक सुरक्षा के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैै।  उन्होंने कहा कि सडक सुरक्षा सभी के लिए है। 



उन्होंने कहा कि ज्यादातर एक्सीडेंट बाइक के होते है। हमे सबको इस बात का अहसास कराना है कि ज्यादा गति से बाइक नही चलानी है और हेल्मट के बिना नही चलानी है।  

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करे एवं चार पहिया वाहन चलाते समय आवश्यक रूप से सीट बैल्ट का प्रयोग करे। जिससे सडक दुर्घटनाओं में कमी आये। वाहन चलाते समय अपने परिवार का ध्यान रखे कि कोई आपका अपना घर पर इन्तजार कर रहा है। उन्होने कहा कि वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक व्यक्ति न बैठें।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों, ट्रेफिक पुलिस, परिवहन विभाग के चालक व परिचालकों, विभिन्न श्रेणियों लेखन, चित्रकला, निबन्ध, भाषण, रंगोली आदि  प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।

  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आलोक कुमार, पुलिस अधीक्षक शहर अर्पित विजयवर्गीय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेेक सिंह सहित सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित समस्त विभागों कार्यालय अध्यक्ष सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन), जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, सहित परिवहन कार्यालय के स्टाॅफ व अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...