मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

श्रम विभाग के कार्यालय पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल का छापा, गड़बड़ियों की जांच के आदेश



 मुजफ्फरनगर । श्रम विभाग में अनियमितताओं की शिकायत मिलने पर स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कार्यालय पर छापा मारकर वहां अनियमितताओं की जांच के आदेश दिए हैं। 

सर्कुलर रोड स्थित श्रम विभाग में लगातार मिल रही अनियमितताओं को लेकर आज खुद स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने श्रम कार्यालय पहुंचकर फाइलों की जांच की। स्वतंत्र प्रभार मंत्री के श्रम विभाग कार्यालय पहुंचने पर हड़कंप मच गया। राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने श्रम आयुक्त प्रतिभा तिवारी से पूछताछ की और गरीब परिवारों को मिलने वाले अनुदानों को लेकर फाइलों को खंगाला और मौके पर ही एडीएम प्रशासन अमित कुमार को बुलाकर कहा कि अनियमितता कर रहे अधिकारों के ऊपर तुरंत जांच करके कड़ी कार्रवाई करें।



नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर ने श्रम विभाग की कई शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल  से की थी लगातार  मंत्री  को पार्टी कार्यकत्र्ताओं से श्रम विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत मिल रही थी इसी के चलते हैं माननीय मंत्री कपिल देव जी ने सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय पर छापा मारा जहां पर बहुत खामियां पाई गई और कुछ कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त होते दिखाई दिए गरीबों को श्रम अनुदान सही से नहीं मिल पा रहा है मृतक आश्रितों को मृतक को सही समय पर अनुदान नहीं मिल पा रहा है शादी विवाह आदि के जो मामले पेंडिंग हैं पिछले पाच छ सालों से लंबित कार्यालय में लोगों की शिकायत है कि ऑफिस के बाबू भ्रष्टाचार में पूर्ण रूप से लिफ्त हैं अधिकारी से वार्ता नहीं करने देते हैं और बाहर से बाहर ही दलालों का अड्डा लगा हुआ है इस तरह से गरीबों को मजदूरों को सहायता नहीं मिल पा रही श्रम विभाग के कहीं बाबू बाबू पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप के मंत्री जी ने तत्काल प्रभाव से अपर जिलाधिकारी अमित कुमार को भ्रष्टाचार के कई सबूत उपलब्ध कराएं जिनकी अपर जिलाधिकारी को अपने स्तर से जांच करने के आदेश भी दिए l

हर एक डिपार्टमेंट के ऑफिस में अब इसी तरह का ऑपरेशन पार्टी की तरफ से चलाया जाएगा और भ्रष्ट अधिकारियों वह कर्मचारियों के खिलाफ कारवाई की जाए l

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...