बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

यूपी को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम



लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने बसंत पंचमी के दिन आतंकी हमले कर यूपी को दहलाने की साजिश नाकाम कर पी एफ आई के दो सदस्यों को गिरफ़्तार कर उनके पास से विस्फोटक और हथियार बरामद किए हैं। 

गिरफ़्तार PFI सादगी का नाम बदरूद्दीन केरल का रहने वाला है फ़िरोज़ खान जो केरल का रहने वाला है। एडीजी एलो प्रशांत कुमार ने बताया कि 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।भारी मात्रा में विस्फोटक और दस्तावेज बरमाद हुए है गिरफ्तार होने वालों का संबंध अंसल बदुरुदीन ,केरला के रहने वाले है पीएफआई के लोग आतंकवादी संगठन बना कर यूपी के कई  हिन्दू संगठन को निशाना बना रहे है।और इसके लिए सदसय भी बना रहे है 11 फरवरी को ट्रेन से आने वाले थे लेकिन नही आये और कुकरैल पुल पर पकड़ा गया है।बसंत पंचमी पर धमका करना चाहते थे हथियारों का प्रशिक्षण देकर घटना के लिए तैयार करते है इनके पास से डेटोनेटर 4 pan कार्ड और ट्रेबल टिकट हुए बरामद घातक हथियार के साथ साथ इन लोगों की मंशा हिंदू संगठनों के बड़े नेताओ को निशाना बनाने वाले थे पूरे देश में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने के लिए pfi ऐसे लोगों को भर्ती कर रही थी  बसंत पंचमी के दिन इस तरह की घटना को अंजाम देकर धार्मिक, सामाजिक द्वेष उत्पन्न करना चाहते थे  लखनऊ के पिकनिक स्पाट से किया गया गिरफ़्तार हाथरस की घटना के वक़्ठ भी कुछ लोगों  को PFI के गिरफ़्तार किया गया  था जब की संगठन इस बात से इंकार कर रहा था छोटे छोटे ग्रूप बना कर उन्हें इस तरह की घटनाओं के लिए आत्म निर्भर बैन रहे थे 

कल पी॰एफ़॰आई॰ का स्थापना दिवस है जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है कल पीएफ आई इस्थापना दिवस है जिसको लेकर हमारी पुलिस और एसटीएफ के साथ सभी टीम अलर्ट है आज कर सकते थे संस्कृति स्थलों पर करने वाले थे धमाका कई राजनेताओं को बनाना चाहते थे निशाना।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...