मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

सौरम पहुंचे नरेश टिकैत, कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात

 मुजफ्फरनगर l कल हुए भाजपा कार्यकर्ताओं एवं रालोद कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष के बाद रालोद के मुखिया अजित सिंह आज सौरम पहुंचेंगे l उनसे पहले भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख चौधरी नरेश सिंह टिकैत सौरम पहुंच गए हैं l सौरम


पहुंचने के बाद उन्होंने किसानों से मुलाकात की l बताया जा रहा है कि रालोद मुखिया चौधरी अजीत सिंह कुछ ही देर बाद सौरम में पहुंचेंगे l



सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए शोरम की ऐतिहासिक पंचायत के आसपास भारी पुलिस की तैनाती कर दी गई है जिसमें बुढ़ाना, तितावी, फुगाना, भोराकला सहित कई थानों की फोर्स मौजूद है

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...