सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

सौरम की घटना के बाद एक बार फिर 26 फरवरी को महापंचायत की घोषणा

 मुजफ्फरनगर । शाहपुर के गांव सौरम में भाजपा समर्थकों एवं रालोद कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट के बाद महापंचायत की घोषणा की गई है। 

आपको बता दें कि आज सुबह केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान अपने समर्थकों के साथ सौरम में एक तेरहवीं के बाद स्थित ऐतिहासिक पंचायत पर खाप चौधरियों से मिलने गए थे। इसी दौरान रालोद समर्थकों द्वारा संजीव बालियान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। जिससे नाराज होकर भाजपा समर्थकों द्वारा इसका विरोध किया गया विरोध इतना बढ़ गया कि रालोद एवं भाजपा समर्थकों में आपस में लाठी-डंडे तक चल गए। जिसको लेकर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी द्वारा ट्वीट कर घटना की निंदा की वही गुस्साए समर्थकों द्वारा शाहपुर थाना घेरा गया। वहां पहुंचे रालोद, भाकियू नेताओं एवं कांग्रेस के नेता एवं पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने भी अपनी नाराजगी उक्त घटना पर जाहिर की । जिसके बाद आने वाली 26 फरवरी को जिले में एक बार फिर महापंचायत की घोषणा की गई। 


राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष अजीत राठी द्वारा बताया गया कि शोरम की ऐतिहासिक पंचायत चोपले पर ही 26 फरवरी को इस महापंचायत का आयोजन किया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...