रविवार, 14 फ़रवरी 2021

शहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णापुरी से दिनदहाड़े आटा चक्की से 20 हजार की चोरी

 

मुजफ्फरनगर। मोहल्ला कृष्णापुरी में दिनदहाड़े दो युवक आटा चक्की मालिक को बातों में उलझाकर 20 हजार की नगदी से भरा पूरा गल्ला ही चोरी कर ले उड़े। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णापुरी निवासी विपिन ने घर में ही आटा चक्की लगाई हुई है। शनिवार को बाइक सवार दो युवक उसकी चक्की पर पहुंचे और आटे के रेट पूछने लगे। इसी दौरान एक युवक ने विपिन को बातों में उलझा लिया, जबकि दूसरे युवक ने अंदर घुसकर वहां रखा स्टील का गल्ला उठा लिया और बाइक पर जाकर बैठ गया। इसके बाद दोनों युवक थोड़ी देर में आने की बात कहकर वहां से रफूचक्कर हो गए।

कुछ देर बाद विपिन ने गल्ला देखा तो वह नदारद मिला, जिसके बाद उसने बाइक सवार युवकों की तलाश की, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। पीड़ित ने तहरीर देकर बताया कि गल्ले में 20 हजार की नकदी मौजूद थी। पीड़ित ने कार्रवाई की गुहार लगाई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...