सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

चरथावल थाना क्षेत्र में दीवार में नकब लगा कर 2 भैंसौं की चोरी

 

मुजफ्फरनगर l जनपद क्षेत्र के चरथावल थाने के अंतर्गत ग्राम निर्धना में रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने नकब लगाकर मकान का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने 2 भैंस की चोरी कर ली l 

बताया गया है कि नदीम पुत्र इलियास निर्धना निवासी के यहाँ चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपये की कीमत की भैंस चोरी की घटना को अंजाम दिया l



पुलिस सूचना को दी गई l पीआरवी मोके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई की 

 नदीम के परिवार की महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है l

लगातार चरथावल क्षेत्र में ट्यूबेलो पर स्टार्टर और मोटर चोरी और भैंस चोरी की घटनाएं बढ़ रही है 

रात्रि में चरथावल पुलिस का गश्त न होने के कारण लगातार क्षेत्रवासियो में भारी रोष बना हुआ है

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...