बुधवार, 6 जनवरी 2021

वोटर लिस्ट में मकानों के नंबर काटने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर के आज दर्जनों महिला व पुरुष इकट्ठे होकर कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर आए और बताया कि 2 महीने बाद चुनाव आने वाले हैं, लेकिन हमारा वोटर लिस्ट से मकान नंबर को बदल दिया गया है। अब हम वोट कैसे डालेंगे। ग्रामीणों ने बताया है कि कि हम लोगों ने आज सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को ज्ञापन दिया और कहा है कि उनके वोटर लिस्ट में बदले गए मकान नंबर को ठीक किया जाए, जिससे वे आने वाले चुनाव में अपना मतदान कर सकें। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि वोटर लिस्ट में अगर मकान नम्बर किन्ही कारणों से बदल गए है तो भी कोई दिक्कत नहीं है। चुनाव में मतदान करने के लिए अपने पहचान पत्र वोटर कार्ड आधार कार्ड दिखाने पर ही मतदान कर सकते हैं। इसमें मकान नंबर का कोई रोल नहीं है। लेकिन समस्या सही है और समस्या का बीएलओ द्वारा जल्दी ही समाधान करा दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में शेरपुर के पुर्व प्रधान अब्दुल खालिक सहित दर्जनों महिला-पुरुष मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...