रविवार, 17 जनवरी 2021

एक करोड़ की रिश्वत लेने के आरोप में बड़ा अधिकारी गिरफ्तार


 नई दिल्‍ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआइ ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) महेंद्र सिंह चौहान को एक करोड़ रुपये की रिश्वत स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। चौहान के अलावा उसके दो सहयोगियों को भी इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। चौहान पर एक निजी कंपनी को ठेका दिलाने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है। इसके साथ ही सीबीआइ ने विभिन्न राज्यों में 21 स्थानों पर छापेमारी भी की है।

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय रेल अभियांत्रिकी सेवा (आइआरईएस) के 1985 बैच के अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान को रविवार को गुवाहाटी के मालीगांव में गिरफ्तार किया गया। उसके दो अन्य सहयोगियों को देहरादून में रिश्वत की रकम लेते समय गिरफ्तार किया गया। चौहान के दोनों सहयोगी उसके निर्देश पर रिश्वत ले रहे थे। कहा जा रहा है कि चौहान ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं में ठेका दिलाने के लिए एक निजी कंपनी से रिश्वत मांगी थी। उसने रिश्वत की रकम देहरादून स्थित अपने घर पर देने को कहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...