शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

हर की पौड़ी पर बना पैर का निशान देखने उमड़े लोग


हरिद्वार । हर की पौड़ी पर ब्रह्मकुंड  के पास आरती दर्शन स्थल के निकट गंगा की पैड़ियों पर बना  एक पैर का बड़ा निशान लोगों के कौतूहल का विषय बना हुआ है। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी है। 

सीढ़ियों पर जमी काई में बना यह पैर का निशान मिटाने से भी मिट नहीं रहा है। आसपास के पंडितों का कहना है कि दो-तीन दिन से यह दाहिने पैर का निशान यहां दिख रहा है। जिसे काफी साफ करने पर भी यह साफ नहीं हो रहा है। गंगा में जलस्तर बढ़ने पर उक्त पैड़ी आज जलमग्न हो गई । किंतु पैर का निशान यथावत है।आसपास के लोग इस निशान को किसी सिद्ध पुरुष अथवा शक्ति के ब्रह्मकुंड में स्नान करने से जोड़ रहे हैं। इस पैर के निशान को देखने के लिए लोग हरकीपैड़ी पहुंच रहे हैं।हालांकि गंगासभा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि पैर का निशान अभी वहां दिखना शुरू हुआ है।उन्होंने अभी यह नहीं देखा है।देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उधर हरकीपैड़ी चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी पने पैर के निशान को देखने के लिए उमड़ रहे लोगों पर नियंत्रण के लिए वहां पुलिस द्वारा निगरानी शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...