रविवार, 10 जनवरी 2021

सरवट में होंगे पहले से अधिक विकास कार्य :पं श्रीभगवान शर्मा



मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ भाजपा नेता व ग्राम प्रधान पति पंडित श्रीभगवान शर्मा ने कहा है कि सरवट क्षेत्र के  सभी मौहल्लों में पांच वर्ष के कार्यकाल में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए गए हैं और आगे भी इसी तरह पहले से ज्यादा विकास कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक उनके घर के दरवाजे सभी के लिए खुले रहे और लोगों के काम कराए गए। किसी को भी निराश नहीं किया। क्षेत्र में 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और 30 प्रतिशत काम अधूरे रह गए हैं, अगली योजना में पूरा कराने के लिए फिर से जनता के बीच जाएंगे। चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले अधूरे काम पूरा कराए जाने के बाद नये काम करने की तैयारी की जा रही है। वह पूरी ताकत के साथ चुनाव की तैयारी में अभी से जुट गए हैं और लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए हर समय तत्पर हैं और लोगों से सम्पर्क किया जा रहा है। बचनसिंह कालोनी में गली नंबर 8 में भूरा गौतम द्वारा आयोजित सभा का संचालन मा. सोहनबीर सिंह ने किया। सभा में सभी गलियों के गणमान्य लोगों ने भाग लिया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा ने कहा कि सरवट क्षेत्र में एक हजार वर्ग मीटर भव्य विष्णु भगवान के मंदिर का निर्माण कराया जाएगा, जिससे आने वाले युग-युगांतरों तक सरवट गांव का नाम रोशन करेगा। उन्होंने भूरा गौतम को बीडीसी चुनाव में जिताने का संकल्प लिया। चुनाव अभियान के दौरान पंडित श्री भगवान शर्मा, श्रीमती उषा शर्मा, ऋषभदेव शर्मा, मा. सोहनबीर सिंह, मा. श्याम लाल शर्मा, समेंद्र शर्मा, अक्षय गौतम, अरूण कुमार, रमेश ठाकुर, सुरेश शर्मा, बिजेंद्र, पंं. रामचंद्र मिश्रा, दिनेश गोयल, सुरेशपाल, सुधीर, रमेश धीमान, राजेंद्र धीमान, मुकेश धीमान, अनिल शर्मा, ब्रिजेश, कपिल, हरीशचंद आदि भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...