गुरुवार, 7 जनवरी 2021

बुढाना के दो युवकों की सडक हादसे में दर्दनाक मौत


 शामली। गुरुवार को दर्दनाक हादसे में मेरठ-करनाल हाईवे पर गड्ढों में फंसकर एक कार पलटने से बाइक सवार बुढाना निवासी दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को मेरठ के लिए रेफर किया गया है।


पुलिस के अनुसार डिवाइडर को पार करते समय कार पलट गई। कार पलटने से बाइक सवार दो लोग चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसके अलावा कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेरठ के लिए रेफर किया गया है।  मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव बिटावड़ा निवासी अशोक पुत्र विजयपाल और जितेंद्र पुत्र महीपाल बाइक से अपने गांव से शामली की ओर आ रहे थे। मेरठ-करनाल हाईवे पर काबड़ौत पुल के पास शामली की ओर से जा रही एक आई-20 कार गड्ढों में उछलकर अनियंत्रित हो गई। कार डिवाइडर को पार करते हुए पलट गई और दूसरी तरफ सामने से आ रहे बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। कार के नीचे दबने से बाइक सवार अशोक और जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल कार चालक को मेरठ रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। लोगों का कहना है कि मेरठ-करनाल हाईवे में जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं जो दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। सीओ प्रदीप सिंह का कहना है कि दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है। मृतकों के परिजन शामली पहुंचे। उनका रो रोकर बुरा हाल था।  

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...