रविवार, 17 जनवरी 2021

मेरठ में शामली निवासी पुलिस इंस्पेक्टर की मौत पर शोक


मेरठ। सरूरपुर में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद कुमार (45) कि शनिवार रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे शामली के निवासी थे। 

बताया गया है कि सीने में तेज दर्द होने पर उन्हें लालकुर्ती स्थित मेट्रो अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शामली के बावरी थाना क्षेत्र के बंती खेड़ा गांव निवासी अरविंद कुमार 2001 में उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा भर्ती हुए थे। वह सरूरपुर थाने में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात थे। शनिवार को उनके रिश्तेदार और अन्य परिचित शाम के समय उनसे मिलने थाने आए थे। इसके बाद वे रात में गश्त पर निकले जहां अचानक उन्होंने अपने सीने में तेज दर्द होने की शिकायत अन्य पुलिसकर्मियों को बताई। रात में सीओ सरधना जेके शाही और सरूरपुर थाने के अन्य पुलिसकर्मी उन्हें लालकुर्ती स्थित निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने इंस्पेक्टर को मृत घोषित कर दिया।

एसएसपी अजय साहनी, एसपी देहात केशव कुमार और एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह इंस्पेक्टर की मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंचे। वह क्राइम ब्रांच में रहने के साथ इंस्पेक्टर जानी और डायल 112 के प्रभारी भी रहे थे। पोस्टमार्टम के बाद इंस्पेक्टर का पार्थिव शरीर रविवार को पुलिस लाइन लाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...