रविवार, 17 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने थानाभवन पहुंच कर दी मंत्री सुरेश राणा के पिता को श्रद्धांजलि

 



थानाभवन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज थानाभवन पहुंचे और कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के निवास पर पहुंचकर उनके पिता को श्रद्धांजलि दी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा भाजपा के तमाम नेता भी वहां मौजूद रहे । मुख्यमंत्री के दौरे के कारण भारी सुरक्षा के कारण चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। गन्ना मंत्री सुरेश राणा के पिता का बीते दिनों निधन हो गया था।

दोपहर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्री सुरेश राणा के निवास पर पहुंचे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, कैराना लोकसभा सीट से सांसद प्रदीप चौधरी, प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह आदि सहित भाजपा से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां भी मौजूद रही।

कस्बे में चरथावल बस स्टैंड से लेकर शुगर मिल तक करीब 200 पुलिसकर्मी चप्पे.चप्पे पर तैनात रहे। मंत्री सुरेश राणा के आवास और हाईवे के बीच तमाम गलियों को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है। हर बैरिकेड पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। जिला अधिकारी जसजीत कौर के साथ सभी एसडीएम, अधिशासी अभियंता कस्बे में तैनात। मंत्री के घर के आसपास के बाजार बंद करा दिए गए हैं। गलियों में पुलिस सुरक्षा के बीच सन्नाटा पसरा हुआ है। शनिवार को कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के आवास पर लोगों ने पहुंचकर उनके पिता ठाकुर रणवीर सिंह को श्रद्धांजलि दी। भाजपा के संगठन मंत्री सुनील बंसल, अवधूत आश्रम हरिद्वार से आचार्य रूपेंद्र प्रकाश, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष लोकेश प्रजापति, पूर्व मंत्री अनुराधा चौधरी, पूर्व मंत्री साहब सिंह, पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष जसवंत सैनी, सांसद प्रदीप चौधरी, विद्यासागर सोनकर एमएलसी, अशोक राणा विधायक, विनीत शारदा प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ, अनिल चौहान, राजीव गुंबर पूर्व विधायक, अभय कुमार भाजपा मेरठ, रमेश गौड़ कश्यप क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, सुभाष वाल्मीकि बिजनौर जिलाध्यक्ष, महेंद्र धनौरिया बिजनौर आदि ने पहुंचकर ठाकुर रणवीर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...