गुरुवार, 7 जनवरी 2021

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर संपन्न


मोरना। मानसिक जागरूकता अभियान के तहत  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का उद्घाटन किया गया ।  मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ वीरपाल निर्वाल  के द्वारा फीता काटकर  कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया।  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्र मोरना के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर अर्जुन सिंह ने बताया कि  सरकार के  द्वारा बड़े स्तर मानसिकता जागरूकता अभियान चला गया है । अभियान के तहत मानसिक रोगियों का परीक्षण व इलाज किया जाएगा । शिविर में   मुजफ्फरनगर  से आयी  प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम के द्वारा मानसिक रोगियों के परीक्षण कर  रोगानुसार दवाई दी  जाएगी ।  

मुज़फ्फरनगर से आये डॉक्टर्स पैनल में डॉ मनोज कुमार मानसिक रोग विशेषज्ञ, डॉ कपिल कम्युनिटी नर्स, विपुल शर्मा,  शोभित कुमार ने शिविर में आये लोगो का मानसिक  परीक्षण कर दवाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...