शुक्रवार, 22 जनवरी 2021

किसान आंदोलन तेज करने के लिए जुटाएगी कांग्रेस


मुजफ्फरनगर । किसान आंदोलन तेज करने को तावली गांव में 24 जनवरी को कांग्रेस बड़ी मीटिंग करेगी। 

बुढाना में आज शुक्रवार के दिन कस्बा बुढाना मे मौहल्ला दयानंदनगर में स्थित कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव अनिल दत्त शर्मा के आवास पर कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुबोध शर्मा का बुढाना आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। यहां पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा ने अपने संबोधन मे बोलते हुए कहा कि आज भारत देश का गरीब किसान सड़कों पर पड़ा है और भारत सरकार कानों मे तेल डालकर बैठी है और सैकडो किसानो की मृत्यु भी हो चुकी है। कई किसान आत्महत्या कर चुके है लेकिन सरकार के अंदर कोई भी संवेदना नही है। उन्होने कहा की आंदोलन के दौरान मृत हुए सभी किसानो को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए और उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता कर सरकार उनकी मदद करे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस आंदोलन मे किसान संगठनो व किसानो के समर्थन मे पूरी तरह से किसानो के साथ है। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि मैं अपनी टीम के साथ सभी कांग्रेसजनो को साथ लेकर गांव व मोहल्लों तक पहुंचु और सभी जनमानसो को पार्टी से जोडूं। इस मौके पर मुजफ्फरनगर जनपद के कांग्रेस प्रभारी सत्यम सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का संगठन सृजन अभियान चल रहा है। जिसके लिए आज की मीटिंग रखी है। जिसमे हम पार्टी के संगठन को न्याय पंचायत स्तर पर भी खडा करेंगे। इसके अलावा न्याय पंचायत अधिकारियो से मिलकर बहुत जल्दी ही बूथ स्तर तक संगठन खडा करेंगे ताकि सन 2022 में जिले की 6 सीटो पर हम अपना बहुमत ला सकें। यहां पर आगामी 24 जनवरी को गांव तावली में एक बड़ी मीटिंग भी करने की बात जिला अध्यक्ष पंडित सुबोध शर्मा द्वारा कही गई। इस मौके पर पंडित जोगेन्दर शास्त्री, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अयाजुद्दीन सिद्दीकी, सुरेन्द्र भसाना, हरिशंकर मिंडकाली, मन्नवर भंनवाडा, आसिफ मंदवाडा, डाक्टर जावेद उस्मानी, शिवदत्त कुरालसी, लियाकत और गुफरान काज़मी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मीटिंग की अध्यक्षता बुढ़ाना कांग्रेस नगर अध्यक्ष अयाजुद्दीन सिद्दीकी और संचालन डाक्टर जावेद उस्मानी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...