सोमवार, 18 जनवरी 2021

लाखों के लूट के माल समेत चार लुटेरे गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर ।  भोपा पुलिस ने चार शातिर हाईवे लुटेरे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध शस्त्र व भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए गये। पतंजलि गोदाम से लूटा गया लाखों का माल भी बरामद किया गया है। 

भोपा पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही नहर पटरी जंगल ग्राम भोपा से 04 शातिर मादक पदार्थ अभियुक्त गिरफ्तार किये गये।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सुमित पुत्र वीरभान सिंह नि0 ग्राम भीलना थाना नौगावा जनपद अमरोहा, नाजिम पुत्र तौफीक नि0 ग्राम खानपुर बिल्लौज थाना नूरपुर जनपद बिजनौर, मौ0 सलमान पुत्र रहीश अहमद नि0 ग्राम भीलना थाना नौगावा जनपद अमरोहा व शाने आलम पुत्र इरफान नि0 ग्राम इस्माईलपुर थाना शिवाला कला जनपद बिजनौर हैं। 

 उनके पास से तीन तमंचा मय 03 खोखा कारतूस 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 2900 गोलियां Alprasafe 0.5 MG, 30 पेटी पतंजली मूसली पाक(जिसकी कीमत लगभग 03 लाख रुपये है।) व गाडी स्विफ्ट डिजायर फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की गई।  पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि वह हाईवे पर माल लेकर जा रहे वाहनों को ओवरटेक कर लूट लेते है तथा यह मूसली पाक उन्होने लक्सर से गोदाम से लूटा था। उसका बचा हुआ हिस्सा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...