बुधवार, 6 जनवरी 2021

राजकीय सम्मान से जौला निवासी सीआरपीएफ जवान सुपुर्दे-ए-खाक


 मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना के गांव जौला निवासी सीआरपीएफ के जवान राव गय्यूर अली की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत के बाद राजकीय सम्मान के साथ जौला के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया।

बुढ़ाना कोतवाली के गांव जौला निवासी राव गय्यूर अली सीआरपीएफ जवान श्रीनगर में तैनात थे। करीब 2 वर्षों से ब्लड कैंसर से पीड़ित थे। 8 माह से उनका दिल्ली के मिलिट्री हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था। 3 दिन पूर्व गांव से तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां मंगलवार रात्रि में उनकी मृत्यु हो गई। सीआरपीएफ की बटालियन दिल्ली से उनका शव तिरंगे में लपेटकर उनके पैतृक गांव जौला में लेकर पहुंची। बुधवार को गांव जोला में स्थित कब्रिस्तान में सीआरपीएफ के जवानों ने उन्हें सलामी दी। उसके बाद जवान के शव को सुपुर्द ए खाक किया गया। इस मौके पर गुलाम मोहम्मद, हाजी जमशेद, अब्दुल जब्बार, पूर्व राज्य मंत्री फारुख हसन, इकबाल एडवोकेट, मोमिन जोला, मास्टर फारुख, गुलरेज राजपूत सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...