सोमवार, 11 जनवरी 2021

साध्वी से ठगी के मामले का पटाक्षेप

 


मुजफ्फरनगर । नई मंडी थाना क्षेत्र के मौहल्ला भरतिया कॉलोनी में स्थित शिव शक्ति मंदिर की साध्वी राजरानी माता के साथ एक व्यापारी द्वारा प्रौपर्टी खरीदने के मामले में की गई 24 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले का निपटारा हो गया है । नई मंडी कोतवाली में दोनों के बीच लिखित समझौता हो गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों साध्वी राज रानी माता निवासी शिव शक्ति मंदिर, भरतिया कॉलोनी ने बताया था कि उन्होंने एक अचल सम्पति एक मकान परगना मुजफ्फराबाद मौजा नागल तहसील बेहट जिला सहारनपुर को पंकज कुमार धर्मानी पुत्र मुनीश कुमार निवासी अलमासपुर नया थाना नई मंडी, जिसका आफिस सिद्धबली शुगर, गणपति काम्प्लैक्स, नई मंडी में है, को 42 लाख रुपए मैं बेचना तय किया था, जिसमें ₹900000 के दो चैक व ₹200000 आइएमपीएस द्वारा उनके खाते में आए थे तथा अन्य बकाया 3100000 रुपए का पेमेंट की बाबत 4 चैक, जिनमें 950000 के दो चैक व एक चैक 7 लाख व एक चैक 5 लाख रुपए के दिए थे, जिसके बाद बैनामा कर दिया गया था। तत्पश्चात उक्त चैक भुगतान के लिए बैंक खाते में लगाए गए, पंकज के बैंक खाते में पैसा नहीं होने के कारण उक्त चैक बाउंस हो गए थे, इस मामले में  प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने अपनी टीम के साथ साध्वी राजरानी माता से मिलकर उनकी समस्या को प्रमुखता से सुना था और उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया गया था। यह मामला संज्ञान में आने पर पुलिस प्रशासन ने भी कार्यवाही का आश्वासन दिया था। आज इस मामले में समाजसेवी मनीष चौधरी व व्यापारी पंकज धर्मानी को राजरानी माता ने इस विवाद का निपटारा होने पर अपना आशीर्वाद दिया। समाजसेवी मनीष चौधरी ने बताया कि माता राज रानी व पंकज धर्मानी में लिखित समझौता हो गया है और जो बकाया भुगतान है, वह तय तारीख पर कर दिया जाएगा। इस दौरान  मनीष चौधरी उर्फ गोलू, कुणाल चौधरी लक्की,  ऋषभ जैन आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...