रविवार, 17 जनवरी 2021

प्रजापति उत्थान गोष्ठी में प्रतिभाओं को सम्मानित किया


 मुजफ्फरनगर । प्रजापति उत्थान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय प्रजापति शिक्षा रोजगार और व्यापार रहा इस गोष्ठी में दिल्ली हरियाणा हिमाचल राजस्थान उत्तर प्रदेश के प्रजापति समाज के पीसीएस आईपीएस आई एफ एस इंजीनियर डॉक्टर एडवोकेट उद्योगपति एवं व्यापारी और समाजसेवी के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया जिसकी अध्यक्षता पूर्ण सिंह प्रजापति संस्थापक मैरिज शिक्षा समिति सुकृत शुक्रतीर्थ मुजफ्फरनगर ने की जिसमें मुख्य अतिथि गणों के रूप में सूरज प्रजापति आई एफ एस जिला वन अधिकारी मुजफ्फरनगर सुरेंद्र कुमार प्रजापति इंजीनियर प्रमुख महासचिव ऑल इंडिया कुमार गुलाल फेडरेशन शोभाराम प्रजापति उपाध्यक्ष माटी कला बोर्ड उत्तराखंड डॉक्टर विनोद कुमार आर्य प्रजापति मंत्री उत्तराखंड सरकार दारा सिंह प्रजापति प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रजापति महासंघ रमेश प्रजापति उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग उत्तर प्रदेश श्रीराम प्रजापति पीसीएस जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर वेद प्रकाश प्रजापति लाइफकॉम चेयरमैन इंडस्ट्री राम अवतार प्रजापति माटी कला नगीना पोल्ट्री उद्योग खुर्जा डॉ वरदानी प्रजापति एडिशनल डायरेक्टर सेवा निर्मित ग्रामीण विकास उत्तर प्रदेश डीपी सिंह प्रजापति चीफ इंजीनियर विद्युत विभाग सेवा निर्मित प्रोफेसर योगेंद्र कुमार बेचैन प्रजापति पूर्व सदस्य माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश सत्यपाल सिंह प्रजापति द्रोणाचार्य राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित एथलेटिक प्रजापति जिला भूमि संरक्षक अधिकारी मुजफ्फरनगर एल जी राठौर प्रजापति प्रजापति वैवाहिक पत्रिका दिल्ली प्रकाश प्रजापति इंडस्ट्रियल मैन साहिबाबाद दिल्ली ' गंगाराम प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष यादे शक्ति सेना राजस्थान सतीश शिवा प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी एच ओ हरियाणा बृजेश प्रजापति उद्योगपति सहारनपुर डॉ राजकुमार बजाज इंजीनियर नीरज प्रजापति  टीसीएस गाजियाबाद इंजीनियर रणजीत सिंह अध्यक्ष अधीक्षण अभियंता सिंचाई डॉ अनिल शास्त्री ज्योतिषाचार्य हरिद्वार इंजीनियर जय भगवान प्रजापति नवनियुक्त अध्यक्ष महरिशी शिक्षा समिति विरेंद्र प्रजापति संपादक प्रजापति रत्न राम सिंह सिंघानिया रेस्ट समाजसेवी व उद्योगपति गाजियाबाद विनोद कुमार शुक्ला लिया वरिष्ठ व्यवसाय डॉ राकेश प्रजापति प्रोफेसर बदायूं श्याम पाल फौजी वरिष्ठ समाजसेवी सहारनपुर योगराज योगी जिलाध्यक्ष सहारनपुर राजेंद्र प्रजापति वरिष्ठ समाजसेवी व्यवसाय टीवीएस मोटरसाइकिल एजेंसी चेयरमैन महिपाल प्रजापति फाउंड्री मुजफ्फरनगर चेयरमैन इसके अतिरिक्त अनेक वरिष्ठ इंजीनियर डॉक्टर शामिल हुए कार्यक्रम का विधिवत संचालन नेमपाल प्रजापति कवि एवं कानूनगो राजस्व विभाग एवं सत्यवीर सिंह प्रजापति एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर मुख्य अतिथि गणों द्वारा किया गया गोष्ठी में  मैं ऋषि शिक्षा समिति के शिक्षा पर जोर डालते हुए कहा कि मैं ऋषि शिक्षा समिति पिछले 30 साल से प्रजापति समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए उनको तकनीकी शिक्षा एवं अन्य जानकारी देते हुए आगे बढ़ा रही है और साथ ही जो भी प्रजापति समाज का होनहार बच्चो गरीब जिस की आर्थिक स्थिति सुधर नहीं है उसको उच्च शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक मदद करते हैं और प्रतिवर्ष प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत करने का काम भी 30 वर्षों से किया जा रहा है  इंजीनियर सुरेंद्र कुमार प्रजापति ने माटी कला उद्योग को बढ़ावा देने के लिए तकनीकी जानकारी देते हुए कहा की माटी कला एक ऐसी कला है जो जो पर्यावरण हितैषी है और रोजगार के अनेक अनेक व्यापक रूप है और कम लागत के साथ आधुनिक मशीनों के द्वारा भी कम लागत पर इसका उत्पादन कर देश विदेश में  व्यापार कर अनेक लाभ उठाए जा सकते हैं और मिट्टी के बने हुए बर्तन बना हुआ खाना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है  आज यह इंडस्ट्री का रूप ले चुका है दारा सिंह प्रजापति ने अपने विचार रखते हुए कहा कि समाज जब तक संगठित होकर अपने हक और अधिकार शिक्षा रोजगार और व्यवसाय के लिए संघर्ष नहीं करेगा तब तक आगे नहीं बढ़ सकता शोभाराम प्रजापति माटी कला बोर्ड उपाध्यक्ष उत्तराखंड में तकनीकी शिक्षा के लिए कहा कि यह ऐसी शिक्षा है कि जिसमें सभी उद्योग व्यवसाय कार्य आते हैं चाहे वह माटी कला हो या इंडस्ट्री किसी भी प्रकार की हो जब तक आपके पास में तकनीकी शिक्षा नहीं है तब तक कुछ भी हो ना संभव नहीं और जो बच्चे प्रतिभाशाली सोच के होते हैं उनको शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ना चाहिए और शिक्षा समिति इसके लिए किसी भी प्रकार की मदद करने के लिए हमेशा तैयार है रमेश प्रजापति पूर्व  उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग उत्तर प्रदेश  ने न्याय दिलाने हेतू एकजुता पर बल दिया  डॉ वरदानी ने  इन पिछड़े समाज को आगे बढ़ाने के है तो अपने विचार रखें इंजीनियर डीपी सिंह वेद प्रकाश प्रजापति योगेंद्र बेचैन प्रजापति माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सदस्य पूर्व जय भगवान प्रजापति इंजीनियर साहब शिवम कश्यप प्रजापति जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर व बीडीओ तुलसीराम प्रजापति ने अपने अपने विचार रखें वही जिला वन अधिकारी सूरज प्रजापति ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि जो बच्चे अच्छी कड़ी मेहनत और लगन से आईएएस पीसीएस सिविल सर्विसेज इंजीनियर डॉक्टर बनने हेतू लगन और मेहनत से तैयारी करते हैं वही सफल हो पाते हैं और इसके लिए कम से कम उन बच्चों को 8 घंटे का समय देना जरूरी है कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर एडवोकेट्स सभी ने एकमत से यह बस क्योंकि जो बच्चे प्रजापति समाज के शिक्षा के क्षेत्र और तकनीकी शिक्षा में आगे बढ़ना चाहते हैं उनको शिक्षा के लिए और रोजगार के लिए उनको अच्छी सुविधाएं महर्षि शिक्षा समिति शुकतीर्थ  समिति की ओर से की जाएगी इस कार्यक्रम में प्रजापति समाज के जो होनहार इंजीनियर डॉक्टर व्यवसायी उद्योगपति एडवोकेटस उनमें से 30 प्रतिभाशाली प्रजापतियों को प्रजापति रत्न सम्मान से पुरस्कृत किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित और सहयोगी आयोजक संयोजक ऋषि पाल प्रजापति ऋषि स्वीट्स एंड कैटर्स का बड़ा सहयोग रहा वही कार्यक्रम में दिया डाइट चेयरमैन राहुल प्रजापति कवर पाल प्रजापति और समाजसेवी उद्योगपति गौरव प्रजापति  प्रमोद प्रजापति जिलाध्यक्ष प्रजापति महासभा मुजफ्फरनगर मनीष प्रजापति एडवोकेट एडवोकेट रामनिवास प्रजापति रोहतास प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष महासभा डॉ नीरज सुलेख प्रजापति ' फौजी श्यामपाल प्रजापति  सुनील प्रजापति जय प्रकाश प्रजापति वेदप्रकाश प्रजापति सतीश प्रजापति रवि प्रजापति  आदि सैकड़ों प्रजापति समाज के बुद्धिजीवियों  समाजसेवी इंजीनियर डॉक्टर अधिकारियों ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया

महर्षि शिक्षा समिति शुकतिर्थ के संस्थापक स्व0 संसार सिंह की पुन्य तिथि पर तसवीर पर फूल माला चढाकर श्रद्धांजलि  अर्पित की कार्यक्रम में सैकड़ो प्रजापति समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...