शनिवार, 9 जनवरी 2021

ब्राह्मण चेतना परिषद में कुरीतियों को दूर करने पर विचार


मुजफ्फरनगर। ब्राह्मण चेतना मंच की प्रथम कार्यकारिणी बैठक मं नवमनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। इस दौरान सामाजिक कुरीतियों पर चर्चा करते हुए मुत्युभोज पर प्रतिबंध लगाने पर जोर दिया गया।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री पं. जितिन प्रसाद द्वारा नवगठित ब्राह्मण चेतना परिषद की जनपद स्तरीय कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक शनिवार को परिषद के अध्यक्ष पं. उमादत्त शर्मा के आवास पर सम्पन्न हुई जिसमें ब्राह्मण समाज की राजनैतिक, सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति पर चर्चा हुई। सर्वप्रथम परिषद की कार्यकारिणी का आपस में परिचय होने के बाद परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक जितिन प्रसाद के संस्तुति पर सभी को मनोनयन पत्र देकर तथा पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पं. उमादत्त शर्मा ने कहा कि पिछले एक दशक से समाज प्रत्येक क्षेत्र में पिछडता जा रहा है जो समाज के लिये अच्छा संकेत नहीं है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...