शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

किन्नरों की सहायता के लिए डीएम ने किया पोर्टल लाॅन्च



 मुजफ्फरनगर। लोकवाणी सभाकक्ष में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जनपद मुजफ्फरनगर के  किन्नरों की सहायता करने के लिए एक पोर्टल आज लांच किया। इसमें यह ट्रांसजेंडर आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन कर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं इस पोर्टल से ट्रांसजेंडरों के नामांकन होने पर जनपद मुजफ्फरनगर के समाजसेवी व उद्योगपति इन ट्रांसजेंडर्स को सक्षम बनाने व सुविधा देने के लिए अपना पूरा पूरा सहयोग देंगे।  यह मुजफ्फरनगर के ट्रांसजेंडर (किन्नर) अपनी पढ़ाई लिखाई सिलाई कढ़ाई बुनाई रहन-सहन आवास आदि की सुविधा में सहयोग करेगा। इस जिलाधिकारी के पोर्टल से प्राप्त कर सकेंगे और अपने जीवन यापन को सुगम बना कर आम जनता की तरह अपना जीवन यापन चला पाएंगे । आज  इस पोर्टल की लाॅन्चिंग के मौके पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, एसडीएम सदर दीपक कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुसफेकिंन सहित प्रोबेशन विभाग के कर्मचारी वह दर्जनों किन्नर मौजूद रहे । वहीं किन्नरांे ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए फूल भेंट किए।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...