शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

यूपी गेट पर किसान की मौत, पहुंचे जयंत




नई दिल्ली।  केन्द्र सरकार सितम्बर में पारित किए तीन नए कृषि कानूनों को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच यूपी गेट बाॅर्डर पर आज एक किसान गल्तान सिंह पंवार (57) की मौत हो गई। वह गांव भगवानपुर नागल, जिला बागपत के रहने वाले थे। गल्तान सिंह आंदोलन में शुरू से ही शामिल थे। मौत की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। तबीयत खराब होने पर आज उन्हें अस्पताल लेकर गए थे जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 किसान आंदोलन में किसानों के बीच पहुंचे रालोद नेता जयंत चैधरी, राकेश टिकैत के साथ वार्ता की।  भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि कृषि कानून वापसी और एमएसपी पर कानून की मांग कायम है। 4 जनवरी को होने वाली बैठक में फिर वार्ता होगी। सरकार ने पिछली बैठक में अनुरोध किया कि 4  में से 2 मांग मान ली गई हैं इसलिए धरना समाप्त कीजिए, लेकिन किसानों ने मना कर दिया। आज फिर किसान संगठनों की बैठक है। नई साल है,  इसलिए नई उम्मीदें हैं। 2020 पूरे देश पर भारी रहा, लेकिन उम्मीद है कि नए साल से किसानों और देशवासियों की समस्याएं दूर होंगी। सरकार को कानून वापस लेने होंगे। एमएसपी पर कानून भी बनाना होगा। पूरे देश का किसान देख रहा है कि दिल्ली के धरने में क्या हो रहा है और क्या होगा।  दूसरी ओर किसान आंदोलन में हिस्सा ले रहे लोगों के लिए खालसा यूथ ग्रुप द्वारा सिंघु बाॅर्डर पर पगड़ी लंगर का भी आयोजन कर अनेक लोगों को पगड़ी बांधी गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...