शनिवार, 16 जनवरी 2021

बर्ड फ्लू से हुई थी मीरापुर में कौवों की मौत


 बरेली । मुजफ्फनगर में एक दिन पहले कौवों की मौत बर्ड फ्लू से होने की पुष्टि हुई है। वहां से भेजे सैंपल में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) ने बर्ड फ्लू की पुष्टि की है। दूसरी ओर उत्तराखंड के रामनगर और उत्तर प्रदेश के बरेली व पीलीभीत से आए पॉल्ट्री के सैंपल निगेटिव मिले हैं। तीन दिन पहले पीलीभीत से आई मुर्गी में बर्ड फ्लू मिला था।

मुजफ्फरनगर में गुरुवार को अचानक दर्जनों पक्षियों की मौत हो गई थी। इसमें कौवों के साथ कोयल भी थीं। मीरापुर क्षेत्र के गांव कुतुबपुर में अचानक से करीब एक दर्जन कौवों की मौत होने के बाद ग्रामीणों ने उनके शव दफना दिए थे। इनका पोस्टमार्टम भी पशुपालन विभाग की ओर से कराया गया था। साथ ही इनके सैंपल आईवीआरआई में जांच के लिए भेजे गए थे। आईवीआरआई की जांच में मुजफ्फरनगर के कौवों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।

कौवों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद स्थानीय पॉल्ट्री फार्म पर भी खतरा बढ़ गया है। दाना पानी की तलाश में कौवे उड़कर पॉल्ट्री फार्म पहुंच सकते हैं और बर्ड फ्लू से संक्रमित कोई कौवा संक्रमण फैला सकता है। ऐसे में केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान के निदेशक ने बताया कि पॉल्ट्री फार्म पर दाना और पानी खुले में न रखें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...