रविवार, 10 जनवरी 2021

नई मंडी में महिला से 70 हजार की नकदी समेत पर्स लूटा


मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र के गऊशाला रोड पर ई-रिक्शा में बैठी महिला से एक्टिवा सवार युवक पर्स लूटकर फरार हो गया। पर्स में 70 हजार की नगदी, मोबाइल और बैंक की चेकबुक व अन्य कागजात थे। बेखौफ बदमाशों की इस हरकत पर रोष है। 

बताया गया है कि नई मंडी के मांडी की धर्मशाला के पास रहने वाले अनिल रस्तोगी रविवार शाम पत्नी प्रीति व बच्चों के साथ शहर क्षेत्र में आए थे। यहां से देर रात घर लौटने के लिए उन्होंने झांसी रानी चौक से ई-रिक्शा ली थी। जैसे ही ई-रिक्शा भोपा पुल उतरकर नई मंडी स्थित गऊशाला रोड पर पहुंची, अनिल रस्तोगी उसे वहीं रोककर पास ही स्थित दुकान से मिठाई लेने चले गए, जबकि प्रीति बच्चों के साथ ई-रिक्शा में ही बैठी रही। आरोप है कि इसी दौरान सफेद रंग के एक्टिवा पर एक युवक वहां पहुंचा और ई-रिक्शा में बैठी प्रीति से उसका पर्स लूटकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गी व इंस्पेक्टर योगेश शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी की तलाश में शहर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...