सोमवार, 11 जनवरी 2021

श्रीराम काॅलेज में 15 जनवरी को खुलेगी बेरोजगारों की किस्मत की लॉटरी


मुजफ्फरनगर । मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने कहा कि 15 जनवरी को वृहद स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य से मिशन रोजगार के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय,राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कौषल विकास मिशन , के सयुंक्त प्रयासों द्वारा श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेज में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेवायोजन कार्यालय,द्वारा समय-समय पर आॅनलाइन रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता रहा है।  

मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव आज विकास भवन सभागार में 15 जनवरी को आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।

उन्होने अधिकारियों केा निर्देश दिये कि प्रशिक्षित व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को रोजगार मेले में आमंत्रित किया जाये। रोजगार मेेले में आने वाले अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन कराने हेतु कांउटर बनाया जाये तथा उनकी सुविधा के लिए एक हैल्प डैस्क भी स्थापित की जाये। उन्होने कहा कि इस रोजगार मेले में रोजगार के  अवसर प्राप्त करने के इच्छुक पुरूष/महिला अभ्यर्थी जो कम से कम कक्षा-8, कक्षा-10, कक्षा-12, स्नातक, स्नातकोत्तर, बी0बी0ए0 एम0बी0ए0, आई0टी0आई0, पाॅलीटेक्निक डिप्लोमा इत्यादि पास हो तथा 18 से 35 वर्ष के आयु के हो, प्रातः 10.00 बजे से श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेस, परिक्रमा मार्ग, मुजफ्फरनगर के परिसर में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग लें।  

उन्होेंने बताया कि रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 40 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है जिसमेे लगभग 7 हजार व्यक्तियांे को रोजगार के अवसर प्राप्त होगें। उन्होने कहा कि मेले में प्रतिभाग करने/साक्षात्कार में भाग लेने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय मु0नगर में विभागीय पोर्टल www. sevayojan.up.nic.inपर आनॅ लाईन अनिवार्य रूप से पजींकरण करा ले। उन्होने कहा कि अभ्यर्थी जन सेवा केन्द्र या कम्पयूटर सेन्टर पर जाकर भी अपना पजींकरण करा सकते हैं । उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को अवश्य साथ लाये ताकि साक्षात्कार के समय कोइ परेशानी न हो।

उन्होने बताया कि इस रोजगार मेले में स्थानीय उधोग/कम्पनियों द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होने कहा कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले सफल युवाओं को अप्रेन्टिशशिप पर भी रखा जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि रोजगार मेले में व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी अधिकारी नामित किये जाये जो आवंटित कार्यों को समयबद्व कराना सुनिश्चत करेगे। उन्होने निर्देश दिये प्रतिभागियों की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन डैस्क, हैल्प डैस्क, प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों की सूची के फलैक्स बैनर आदि लगाये जाये। पीने के पानी की व्यवस्था,मोबाईल टाॅयलेट, सैनेटाईजर व थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था कराई जाये। उन्होने निर्देश दिये कि रोजगार मेले के प्रचार प्रसार हेतु लाउडस्पीकर, बैनर आदि के माध्यम से प्रसारण कराया जाये ताकि अधिक से अधिक जनपद के युवा रोजगार प्राप्त कर सके।

उन्होने बताया कि रोजगार मेले में जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा एवं साक्षात्कार में सफल प्रतिभागियों को  जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रमाणपत्र/नियुक्ति पत्रों का भी वितरण किया जायेगा।  

इस अवसर पर पी0डी0डी0आर0डी0ए0 जय सिंह यादव, जिला सेवायोजन अधिकारी, प्रिंसपल आई टी आई, सहायक श्रमायुक्त, जी0एम0 डीआईसी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...