रविवार, 17 जनवरी 2021

भेड़ियों की दहशत में 131 भेड़ों की मौत


लखीमपुर। जिले में फूलबेहड़ के कलुआपुर सिसैया में रात के समय अचानक बाड़े में घुसे भेडिय़ों ने पांच भेड़ व एक बकरी को मार डाला। भेडिय़ों के हमले की दहशत में 131 भेड़ों की मौत हो गई।

बताया गया है कि इलाके के कलुआपुर सिसैया में छत्रपाल पुत्र शीशपाल की लगभग दो सौ भेड़ें घर के बाहर बने बाड़े में बंधी थीं। बताया जता है कि रात में तीन भेडि़ए अंदर घुस गए और भेड़ों पर हमला कर दिया। भेडिय़ों ने भेड़ों व बकरी को मारना शुरू किया। इस बीच भेड़ों की आवाज सुनकर छत्रपाल जग गया। उसके शोर मचाया तो गांव के तमाम लोग आ गए।

देखा कि तीन भेडिय़ा बाड़े के अंदर भेड़ों को खा रहे थे। लोगो ने शोर मचाकर किसी तरह भेडिय़ों को भगाया। सुबह जब गिनती की तो कुल 131 भेड़ें मर चुकी थी। छत्रपाल की सूचना पर पशुचिकित्साधिकारी डॉ. मनवर बेग, लेखपाल अनुपम रस्तोगी मौके पर पंहुचे। मृत भेड़ों का डॉ. राकेश कुमार, जितेंद्र मणि त्रिपाठी ने मिलकर पोस्टमार्टम किया। इसकी सूचना शारदानगर रेंजर एनके राय को भी दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...