गुरुवार, 7 जनवरी 2021

हरिद्वार कुंभ : 12 जनवरी से भारी वाहनों का प्रवेश बंद


हरिद्वार । कुंभ मेले के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके चलते 14 जनवरी को होने वाले मकर संक्रांति के पर्व स्नान से दो दिन पहले 12 जनवरी को हरिद्वार हाईवे पर भारी वाहनों की एंट्री बंद हो जाएगी। इसके बाद 14 जनवरी की रात तक एंट्री नहीं होगी। स्नान के अगले दिन तक यही ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार आज हरिद्वार पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। 12 जनवरी को मेला पुलिस की पहली ब्रीफिंग होगी। 

कोविड-19 के बीच हरिद्वार में यह पहला स्नान होगा, जिसमें कोई बंदिशें नहीं होगी। इसके लिए प्रशासन के साथ मेला पुलिस भी पूरी जोरशोर से लगी हुई है। पुलिस के अनुमान के अनुसार 15 लाख श्रद्धालुओं के आने की आशा है। इसको देखते हुए ही बडे पैमाने पर तैयारियां की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...