शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

किसान हित में हैं कृषि कानून :डाॅ संजीव बालियान

 मुज़फ्फरनगर । केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि कृषि बिल किसान के हित में हैं। 

मुजफ्फरनगर को मिले पहले राजकीय डिग्री कॉलेज का केंद्रीय मंत्री व मुजफ्फरनगर से सांसद संजीव बालियान के संसदीय क्षेत्र में बुढाना से भाजपा विधायक उमेश मलिक के विधानसभा क्षेत्र के कस्बा शाहपुर में शुक्रवार को शिलान्यास किया गया। शिलान्यास अवसर पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व उत्तर प्रदेश सरकार में राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप के साथ-साथ बुढाना विधायक उमेश मलिक व खतौली से विधायक विक्रम सैनी सहित भाजपा के कई पदाधिकारी व हजारों क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

डॉ संजीव बालियान ने कहा कि तीन कृषि बिल किसानों के हित में है मगर ना तो वह किसानों को गलत ठहरा सकते हैं और ना ही सरकार को। क्योंकि वह सरकार का हिस्सा है उन्होंने कहा कि किसानों ने मुझे सांसद बनाया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्री बनाया है। वे चाहते हैं कि किसानों और सरकार के बीच कोई बीच का रास्ता निकल आए जिससे किसानों को लाभ हो। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गन्ने के दाम बढ़ाने में भुगतान को लेकर कई बार चिट्ठी लिख चुके हैं मगर अभी तक कोई रिस्पांस नहीं मिला है। वह कल फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करेंगे और गन्ने के दाम बढ़ाने को लेकर उनसे कहेंगे कि जिस तरह कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है उसी हिसाब से कम से कम किसानों का भी फसल का दाम बढ़ाया जाए। उमेश मलिक ने कहा कि कि यह कालेज शिक्षा को बढ़ावा देने में मदद करेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...