रविवार, 27 दिसंबर 2020

चार साहिबजादे और माता गुजर कौर की शहादत पर लगाया लंगर

 


मुजफ्फरनगर । पंचायती गुरुद्वारा पंचदरा समिति (रजिo)मुज़फ्फरनगर द्वारा हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी माता गुजर कौर एवं चार साहिबजादो की लासानी शहीदी को समर्पित सफऱ-ऐ-शहादत सप्ताह पर आज शाम 5 बजे से शिव मूर्ति पर चाय एवं बिस्कुट,पकोडे,मट्ठी का लंगर आमजन के लिये लगाया इस मोके पर सिटी मजिस्ट्रेट श्री अभिषेक सिँह जी ने पहुंचकर चार साहिबजादे एवं माता गुजर कोर जी को कोटि कोटि नमन किया ! इस मोके पर गुरु घर के सर्वोच्च सम्मान सरोपाओ से सिटी मजिस्ट्रेट एवं अन्य सेवादारो को गुरुद्वारा कैमेटी द्वारा सम्मानित किया गया !  सफऱ-ऐ-शहादत के इस कार्यक्रम मे माता गुजर कौर एवं चार साहिबजादो की लासानी शहीदी को डाक्टर प्रितपाल सिँह ,सरदार सतनाम सिँह हँसपाल ,ज्ञानी गुरुबचन सिँह बांगा,राहुल वर्मा सपा एवं व्यापारी नेता ,मास्टर विजय सिँह ,ज्ञानी सुरजीत सिँह ,सुभाष साहनी ,कपिश वाधवा,सरदार निशु सिँह बांगा,मनीष मखीजा ,केशव झांब, सेवा ज्योति फाउंडेशन चेयरमेन जगप्रीत सिँह छाबड़ा ,सरदार कुलबीर सिँह ग्रोवर ,D.M.ट्रेलर ,इशर दरबार सेवादार प्रभुदयाल सिँह मलिक , सरदार गजेंद्रपाल सिँह भाटिया ,सरदार कुलदीप सिँह भट्टी ,सरदार संता सिँह हँसपाल,आदि संगतो ने पहुंचकर सेवा करते हुये   कोटि-कोटि प्रणाम किया !

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...