शनिवार, 26 दिसंबर 2020

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की कमैटी घोषित


मुजफ्फरनगर । शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की एक मीटिंग जुनैद रऊफ अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षता और सलीम अंसारी अध्यक्ष शहर कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के संचालन  में  पार्टी कार्यालय पर आयोजित हुई जिसमें अल्पसंख्यक विभाग की कमेटी घोषित करते हुए सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। ततपश्चात मीटिंग को सम्बोधित करते हुए उमर एडवोकेट ने कहा कि आज अल्पसंख्यकों की दयनीय हालत की ज़िम्मेदार समाजवादी पार्टी और उसकी गलत नीतियां है और इन्हीं गलत नीतियों की वजह से भाजपा आज सत्ता में है। सह प्रभारी मनव्वर राणा ने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया और कहा कि जबसे अल्पसंख्यक कांग्रेस से दूर हुआ है तभी से अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हनन होना शुरू हो गया था। इसलिये अपने अधिकारों को हासिल करने के लिये हमें कांग्रेस को सत्तासीन करना होगा,इकबाल कुरैशी ने जिला व शहर कमेटियों को आने वाले सभी प्रोग्राम की सूचना देकर पार्टी हित में काम करने का निर्देश दिया। यू पी उपाध्यक्ष सैयद वसी अहमद रिज़वी ने कहा कि भाजपा और नरेंद्र मोदी के पास भारत को आगे ले जाने का कोई विज़न नहीं है। इसीलिये आज भारत एशिया में सबसे गरीब देश बनकर सन 1947 से पूर्व की स्थिति में बहुत तेजी से जा रहा है और इसी कड़ी में मोदी जी अपने परम मित्रों को नाजायज़ फायदा पंहुचाने के लिये  किसानों के खिलाफ तीन काले कानून कृषि क्षेत्र में लाये हैं। ये सभी कानून अपने मित्रों की सलाह से ही संसद में पेश किए गए। जुनैद रऊफ शहर अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की सरकारें अपनी तानाशाही हठधर्मिता की वजह से कांग्रेस के बड़े नेताओं और शहर जिला स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बेवजह पुलिस से परेशान करवा रही है, क्योंकि कांग्रेसी हर स्तर पर किसान, गरीब, मध्यम वर्गीय और हर वर्ग के लोगों की आवाज़ बिना भेदभाव उठाकर भाजपा की असलियत जनता के सामने ला रहे हैं। लेकिन ये सरकार भूल गई है कि हर कांग्रेसी के खून में देशभक्ति से लबरेज़ खून दौड़ता है जो किसी भी अन्याय के खिलाफ हमेशा उबाल मारता है और हमारा इतिहास हमेशा संघर्षो से भरा हुआ है। इसलिये भाजपा सरकारें होश में आकर आमजनता की परेशानियों को दूर करने की दिशा में कदम बढ़ाए वरना आने वाले चुनावों में जनता इन्हें ऐसा सबक सिखाएगी कि ये हमेशा याद रखेंगे। इस मीटिंग में मुख्यरूप से ताहिर हसन अंसारी जिलाध्यक्ष मेरठ अल्पसंख्यक विभाग, अहसन ज़मीर उपाध्यक्ष, धीरज महेश्वरी महासचिव,  डॉक्टर मो. इसहाक मो बिलाल मो हनीफ राहत फरीदी सभासद  मुकर्रम राव, गय्यूर अली, शाहिद अंसारी मोहसिन, अज़ीम सिद्दीकी, ताहिर अब्बास, इमरान अंसारी और दर्जनों कांग्रेसी शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...