गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

सिल्वरटोन डुप्लेक्स में एक और मजदूर की दर्दनाक मौत

 मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज फिर से सिल्वरटोन डुप्लेक्स में एक दर्दनाक हादसा होने के कारण एक मजदूर की जान चली गयी। दो दिन पहले भी हादसे में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई थी। गुरुवार को भी मजदूर की मौत होने पर फैक्ट्री में हड़कंप मच गया और हादसे के बाद मजदूरों में भी रोष नजर आया। पुलिस ने मजदूर का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नई मण्डी थाना क्षेत्र के भोपा रोड पर स्थित सिल्वरटोन डुप्लेक्स में आज सवेरे एक दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि पेपर मिल में पापलेन मशीन नम्बर 4 पर कार्य करने के दौरान हुए इस हादसे में एक मजदूर की जान चली गयी। हादसा होने पर फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूर का शव निकलवाकर उसको पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे होने के बाद सभी मजदूर दौड़ पड़े और मशीनों को बंद कर दिया गया था, लेकिन मजदूर की जान नहीं बचाई जा सकी थी। पुलिस के अनुसार जनपद सीतापुर निवासी रविन्द्र तिवारी नई मण्डी थाना क्षेत्र के भोपा रोड स्थित सिल्वरटोन डुप्लेक्स में नम्बर चार पापलेन मशीन के पल्पर पर कार्य करता था। रविन्द्र सिंह बचन सिंह कालौनी में किराये के मकान में रह रहा था। रविन्द्र सवेरे दस बजे फैक्ट्री में कार्य करने के लिए पहुंचा था, जब वह पापलेन मशीन नम्बर 4 के पास पल्पर पर कार्य करने के लिए तैयारी कर ही रहा था, इसी दौरान पैर फिसलने से वह करीब चार मंजिला गहरे पल्पर में जा गिरा। रविन्द्र के गिरने के बाद मशीन को बन्द किया गया, लेकिन तब तक रविन्द्र पल्पर में लिपट जाने के कारण दम तोड़ चुका था। हादसे की सूचना मृतक मजदूर के भाई व अन्य परिजनों को भी भिजवा दी गई है और वह दुखद घटना की जानकारी मिलते ही सीतापुर से चल दिए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...