गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

सिविल बार एसोसिएशन चुनाव में है सीधा मुकाबला

 मुजफ्फरनगर । सिविल बार एसोसिएशन के आगामी वर्ष की कार्यकारिणी के चुनावों के लिए आज नामांकन भरे जाने के साथ ही चुनाव का बिगुल बज गया। अध्यक्ष पद पर सुनील गर्ग व सुगंध जैन के और महासचिव पद पर बिजेंद्र मलिक व अजयपाल सिंह चौहान के बीच सीधा मुकाबला होगा। जांच के बाद कुछ नामांकन पत्र निरस्त भी किए गए।

मुख्य चुनाव अधिकारी सैय्यद जैगम मियॉ जैदी ने बताया कि सिविल बार एसो. की कार्यकारिणी वर्ष 2021 के चुनाव के लिए नामांकन पत्र जांच के उपरांत सही पाए गए है, उनमें अध्यक्ष पद के लिए सुगंध जैन एवं सुनील कुमार गर्ग, उपाध्यक्ष पद के लिए माम चंद गुप्ता व निपुण कुमार गौतम, महासचिव पद के लिए अजय पाल सिंह चौहान व बिजेंद्र सिंह मलिक एवं कोषाध्याक्ष पद के लिए हरिओम गोयल व नीरज ऐरन के नामांकन भरे गए। सहसचिव (प्रशासन) पद के लिए दीपा पंवार मनोज कुमार त्यागी। सहसचिव (पुस्तकालय) पद के लिए राखी त्यागी व सुषमा वर्मा के नामांकन भरे गए। सभी नामांकन जांच के बाद सही पाए गए। उन्होंने बताया कि शेष उपाध्यक्ष पद के लिए मुकेश कुमार जौहरी व महासचिव पद के लिए अभिनव अग्रवाल तथा सहसचिव (प्रशासन) पद के लिए कपिल कुमार गुप्ता, सहसचिव (पुस्तकालय) पद के लिए निपुण जैन एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए अन्नु कुच्छल तथा कनिष्ठ सदस्य पद के लिए रूपांकर गुप्ता द्वारा भरे गए नामांकन पत्र जांच के दौरान सही नहीं पाए जाने के कारण निरस्त किए गए है।

जांच के बाद अब वरिष्ठ सदस्य पद के लिए आनन्द कुमार, हर्षित कुमार शर्मा, कुलदीप सिंह, कुंवर दिलीप, नरेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार गोयल, सतेंद्र कुमार, सोहन लाल, सुभाष चंद, सुधीर कुमार गुप्ता, उपेंद्र कुमार गर्ग, विजय कुमार के नामांकन सही मिले वही कनिष्ठ सदस्य पद के लिए अभिषेक खन्ना, अमित कुमार, अरविंद कुमार गुप्ता, चंद प्रकाश जैन, देव शर्मा, हिमांशु कुमार, नरेंद्र प्रताप सिंह सोलंकी, पायल रानी, राकेश कुमार, कु. रेखा, विकास कुमार व विदुषी त्यागी के नामांकन जांच में सही मिले। 18 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद यदि मतदान आवश्यक हुआ तो 21 दिसंबर को सुबह आठ बजे से सायं 4.30 बजे तक वोट डालें जाएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...