मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

एमएलसी के लिए वोटिंग का जोश, मंत्री कपिल देव ने डाला वोट


मुजफ्फरनगर। एमएलसी स्नातक तथा शिक्षक सीट  के लिए जनपद में सुबह  मतदान शुरू हुआ। केंद्रीय राज्यमंत्री डाॅ संजीव बालियान और उनकी पत्नी डाॅ. सुनीता बालियान ने बघरा ब्लाॅक मे मतदान किया।  राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने महामना मदन मोहन मालवीय इंटर काॅलेज पर अपना वोट डाला। डीएम और एसएसपी समेत तमाम अधिकारी पूरी स्थति पर नजर बनाए रहे।


 जनपद में चुनाव के लिए 56 बूथ पर आज सुबह वोट डालने का काम शांति पूर्ण ढंग से शुरू हुआ। केंद्रों के पास विभिन्न प्रत्याशियों के बस्तों पर भीड जुटी रही। भाजपा, सपा और कांग्रेस के नेता भी वहां मौजूद रहे। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम है। मतदान केंद्रों पर हैंड सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई। सुबह से ही वोटिंग के लिए मतदाता मतदान केंद्र पहुंचने लगे। एडीएम प्रसासन अमित कुमार व सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने भी शुरू से सुरक्षा व्यवस्था संभाली हुई हैै।

जानसठ में उपजिलाधिकारी जानसठ अजय कुमार अम्बष्ट, तहसीलदार जानसठ अभयराज पाण्डे, क्षेत्राधिकारी भोपा सोमेन्द्र नेगी ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। भोपा में थानाध्यक्ष भोपा सूबे सिंह यादव, थानाध्यक्ष ककरौली मुकेश सोलंकी  मोरना मतदान केन्द्र पर तैनात रहे। चरथावल विकासखंड में बनाए गए एमएलसी मतदान केंद्र का सीओ सदर कुलदीप कुमार ने औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने वहां समस्त पुलिस कर्मियों आवश्यक दिशा-निर्देश निर्देश दिए साथ ही साथ एसडीएम सदर दीपक कुमार ने भी मतदान केंद्र का निरीक्षण किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...