शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

समाजसेवी मनीष चौधरी ने की आग से झुलसे युवक की मदद


 

मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र के गांव कूकड़ा में जीसी पब्लिक स्कूल के निकट स्थित एक गरीब युवक का आशियाना आग की चिंगारी से जल गया । आग लगने से घर का सारा सामान व बकरिया भी जल गई। आग बुझाते समय युवक भी बुरी तरह झुलस गया, जिसका गांव गंगदासपुर में उपचार चल रहा है। आज समय सभी मनीष चौधरी ने पीड़ित के घर पहुंच कर उसका हालचाल पूछा और उसके परिवार को 1 महीने की खाद्य सामग्री भी प्रदान की। जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव कूकड़ा में जीसी पब्लिक स्कूल के पास स्थित हरपाल की झोपड़ी में बीते दिवस अज्ञात कारणों से आग लग गई थी । आग लगने से सारा सामान व उसमें बंधी बकरियां भी जलने लगी । सामान व बकरी जलती देख हरपाल ने झोपड़ी के अंदर घुस कर उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया, जिसमें वह बुरी तरह झुलस गया । पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और उनको गांव गंगदासपुर में ले जाकर उसका उपचार कराया। इस घटना की जानकारी मिलते ही आज समाजसेवी मनीष चौधरी पीड़ित के घर पहुंचे और उसका हालचाल जाना तथा उसके परिवार को एक महीने की खाद्य सामग्री प्रदान की। समाजसेवी मनीष चौधरी ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। इस दौरान मनीष चौधरी के साथ हरीश पालीवाल, पवन मित्तल, सुरेंद्र मित्तल, कुणाल उर्फ लक्की चौधरी आदि भी मौजूद रहे



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर नगर पालिका में 250 नई सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव पास,वार्ड 22 के सभासद की पालिका अध्यक्ष की चापलूसी के चलते बचन सिंह कॉलोनी की मेन सड़क हुई फैल

 मीनाक्षी स्वरूप के विकास विजन पर पालिका बोर्ड ने लगाई मुहर सर्वसम्मति से पास किया गया 80 करोड़ की विकास योजनाओं का 128 प्रस्ताव वाला एजेंडा ...