रविवार, 20 दिसंबर 2020

शामली में दोहरे हत्याकांड के विरोध में ग्रामीणों ने किया दिल्ली - सहारनपुर हाईवे जाम


 शामली । दोहरे हत्याकांड के विरोध में ग्रामीणों ने कांधला थाना क्षेत्र में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे मृतक कर्मवीर का शव रखकर जाम लगा दिया।  सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। सीओ सिटी शामली के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला।

बीते शनिवार गांव खंद्रावली के पंचायत भवन में ग्राम प्रधान सोमपाल व समर्थकों द्वारा चलाई गई गोली से कर्मवीर सिंह व राहुल की मौत हो गई थी। मृतक के भाई प्रदीप द्वारा प्रधान व उसके दो पुत्रों सहित अन्य कई लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराते हुए गिरफ्तारी की मांग की गई थी। शनिवार देर रात कर्मवीर का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव लाया गया। रविवार सुबह कर्मवीर के परिजनों सहित सैकड़ों लोगों ने हत्यारोपी प्रधान व उसके पुत्रों सहित अन्य लोगों की गिरफ्तारी न होने पर दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग स्थित पुलिस चौकी के पास शव रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। परिजनों व ग्रामीणों ने हत्यारोपी प्रधान व उसके पुत्र सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। शामली सीओ सिटी प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...