रविवार, 13 दिसंबर 2020

सोमवार को कचहरी में जमेंगे भाकियू कार्यकर्ता

मुजफ्फरनगर । 


भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में दिल्ली के गाजीपुर बार्डर पर यूपी गेट पर चल रहे भाकियू के धरने में शामिल भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने किसानों के प्रस्तावित आंदोलन में 14 दिसंबर सोमवार को मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन देने के लिए भाकियू के चार ब्लॉक अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी हैं। इससे पूर्व यूपी गेट (भाकियू इसे किसान क्रांति गेट कहती है) पर भाकियू के राष्ट्री प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों को साथ लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा लगाए गए बैरियर तक पैदल मार्च किया।भाकियू के जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने बताया कि भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से किए गए विचार विमर्श के बाद निर्णय हुआ कि कुछ जिम्मेदार पदाधिकारियों को 14 दिसंबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन देने के लिए लगाया जाएं। अन्य भाकियू नेता और पदाधिकारी किसान क्रांति गेट (यूपी गेट) पर ही धरनास्थल पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि पुरकाजी के ब्लॉक अध्यक्ष मांगेराम त्यागी, मोरना ब्लॉक अध्यक्ष विकास चौधरी, बुढ़ाना के ब्लॉक अध्यक्ष संजीव पंवार व बघरा ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सैनी सोमवार 14 दिसंबर को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार भाकियू कार्यकर्ताओं और किसानों को साथ लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन जिसमें तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित करेंगे। इसके बाद वह चारों ब्लॉक अध्यक्ष किसानों को साथ लेकर दिल्ली बार्डर पर धरनास्थल पर वापस लौट आएंगे। उन्होंने कहा कि मांगे पूरी होने तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। इससे पूर्व सुबह के समय भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान, प्रदेश सचिव ओमपाल सिंह फुगाना आदि किसानों को साथ लेकर गाजीपुर बार्डर पर पैदल ही धरनास्थल से दिल्ली पुलिस द्वारा लगाए गए बैरियर तक मार्च किया। इससे दिल्ली पुलिस अलर्ट पर आ गई थी। हालांकि किसानों का कहना था कि उनका पुलिस से टकराव का कोई इरादा नही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...