मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

मोमबत्ती ने छीन लिया घर का चिराग

 शामली । जिले के थानाभवन क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर में मोमबत्ती से लगी आग में 6 माह के अर्श की जलकर मौत हो गई तो 3 साल की बुशरा गंभीर रूप से झुलस गई है। जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। जो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। 

यह दुखद हादसा भैसानी गांव में मजदूरी करने वाले शहजाद के घर हुआ है।

जानकारी के अनुसार शहजाद की पत्नी सुबह सवेरे लगभग पांच बजे गांव में बिजली चली जाने के बाद घर में मोमबत्ती जलाकर घर के कामकाज में लग गई, लेकिन अनहोनी को कौन टाल सकता है।

मोमबत्ती के पास ही चारपाई पर सो रहे छह माह का अर्श व तीन साल की बुशरा के ऊपर अचानक मोमबत्ती गिर गई। जिससे चारपाई पर पड़ी रजाई ने आग पकड़ ली। जिसके बाद 6 माह के अर्श की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन साल की बुशरा को गंभीर हालत के चलते थानाभवन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत के चलते बुशरा को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

हाथियों ने हरिद्वार में मचाया हड़कंप

हरिद्वार। शहर में लक्सर रोड जगजीत पुर के रिहायशी इलाके में हाथियों का झुंड नजर आया तो दहशत फैल गई। हालांकि बिना कोई नुकसान किए हाथी वापस लौट...