शनिवार, 26 दिसंबर 2020

जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग


मुजफ्फरनगर । सामाजिक संस्था प्रबुद्ध जनमंच ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को ले कर सरकार को संबोधित  एक ज्ञापन राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को दिया। 

संस्था के संरक्षक एवं प्रसिद्ध समाज सेवी सतीश गोयल की अध्यक्षता में ca अजय अग्रवाल एवं  श्रीमती रीना अग्रवाल के आवास पर संपन्न बैठक में नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने आह्वान किया कि मोदी सरकार सभी को आवास भोजन शिक्षा चिकित्सा आदि उपलब्ध कराना चाहती है। इस बढती आबादी को कैसे ये सब उपलब्ध कराना संभव है अध्यक्ष निशांक जैन ने कहा भारत से तीन गुना बडे भु भाग वाले अमेरिका से हम सौ करोड ज्यादा हो गए और पूरे यूरोप से दोगुने से ज्यादा कैसे इस छोटे से भूभाग पर इतनी बड़ी आबादी के लिए अन्न उपलब्ध होगा। डा प्रेरणा मित्तल , व्यापारी नेता अमित गर्ग , प्रमोद मित्तल , अनिल कंसल , सुनील अग्रवाल ने कहा कि बढ़ती आबादी आने वाली पीढी के लिए , देश की कानून व्यवस्था , पर्यावरण के लिए बडा खतरा है देश के सभी प्रबुद्ध वर्ग को मिलकर इसके लिए आवाज उठानी चाहिए,  क्योकि सरकार उद्यमियों, व्यापारियों एवं प्रोफेशनल्स से सख्ती से अत्याधिक कर वसूल कर आम जन को फ्री बांटने में लगा रही है मगर फिर भी वो ऊँट के मुंह में जी रा साबित हो रहा है। महामंत्री नीरज गुप्ता ने कहा कि इस बढती आबादी में सभी को रोजगार देना संभव नही होगा और देश को कई  तरह के संकट का सामना करना पडेगा। मंत्री कपिल देव ने कहा र्निश्चत रूप से ये ज्वलंत समस्या है और सरकार इस पर संज्ञान ले रही है , और मै आप लोगों की चिंताओं से प्रधान मंत्री एवं मुख्यमंत्री को अवगत कराऊंगा। सभा में विशेष रूप सभासद विपुल भटनागर, उद्यमी नरेन्द्र गोयल , महेश जिंदल , अनमोल जैन , राजेश बर्मा, जितेन्द्र कुच्छल अनुराधा वर्मा , चारू गुप्ता, कौशल कृष्ण आदि अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...