बुधवार, 23 दिसंबर 2020

विधानसभाओं का विभाजन और नामकरण किया

 मुजफ्फरनगर। जिले  की प्रत्येक विधानसभा को चार चार जोन में बांटकर नामकरण किया है। अपना दल (एस) जिला मुजफ्फरनगर के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की आज सिंचाई विभाग महावीर चौक मुजफ्फरनगर स्थित गेस्ट हाउस पर ज़ोन नामकरण बैठक हुई।सर्वप्रथम किसान नेता और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह व पार्टी संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।बैठक के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अजित बैंसला जी,प्रदेश उपाध्यक्ष(अल्प0)मोहम्मद अफसर जमाल,तथा अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनय मित्तल मुजफ्फरनगर व संचालन जिला महासचिव संजय गुप्ता द्वारा किया गया।

बैठक में प्रदेश सचिव(विधि)क़ाज़ी तजकीर मुशीर जी,मुरली धर शर्मा,जिला महासचिव आई पी पटेल और संजय गुप्ता,मीरापुर विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र सैनी, बेहड़ा सादात जोन अध्यक्ष सुभाष,नौशाद अल्पसंख्यक मंच जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर मेहताब चौहान,

मुबारक, आलम अंसारी शामली, उस्मान सांझक,मोहित गोयलराधेश्याम यादव,अंकित,कुलदीप त्यागी,युवा मंच जिला अध्यक्ष तरुण सिंह,नितिन चौधरी,आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...