शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

सूरज पर भारी बर्फीली हवाएं, ठिठुरन और बढ़ी : पारा 3.6

 मुजफ्फरनगर । लोगों को कंपकपाने वाली ठंड से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है। शहर में आज पारा और गिरकर 3.6 डिग्री पर पहुंच गया। 

जिले में तापमान में गिरावट की वजह से पूरे दिन बर्फीली हवाएं चलती रहीं। मौसम विभाग के मुताबिक, यह लगातार चौथा ठंडा दिन था। मौसम विज्ञानियों की मानें तो इस पूरे हफ्ते लोगों को ठंड के कहर से राहत नहीं मिलने वाली है। बर्फीली हवाओं के कारण गुरुवार को लोगों ने ऐसी ठंड महसूस की जैसे पारा 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक हो। 15 से 20 किलोमीटर की रफ्तार से बर्फीली हवा बह रही थी। अभी 21 दिसंबर कंपकंपाती ठंड से राहत नहीं मिलेगी। स्काईमेट वेदर के मुताबिक, फिलहाल 21 दिसंबर तक इस ठंड से राहत नहीं मिलेगी। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी सर्द हवाओं की मुख्य वजह है। 


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह तामपान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते यूपी का मैदानी इलाका शीतलहर की चपेट में है। कंपकंपाती ठंड से बरेली और मेरठ इलाके ठंड से कांप रहे हैं। सूर्य देव के दर्शन भी देर से हो पा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...