मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

आठ करोड़ डकारने वाला समाज कल्याण विभाग का क्लर्क बर्खास्त


मुजफ्फरनगर। समाज कल्याण विभाग मेें तैनात क्लर्क द्वारा आठ करोड़ डकारने के बाद शासन ने अब उसे बर्खास्त कर दिया है। इस संबंध में समाज कल्याण विभाग के निदेशक बालकृकृष्ण त्रिपाठी ने पत्र जारी किया है। वर्तमान में अनिल की तैनाती बिजनौर में थी। जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना ने बताया कि पूर्व में तैनात रहे क्लर्क अनिल वर्मा के बर्खास्त होने संबंधी पत्र शासन से प्राप्त हुआ है।

वर्ष 2009 में जिला समाज कल्याण विभाग में करोड़ों रुपये का छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति घोटाला प्रकाश में आया था। घोटाला खोलने जा रहे तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी रिंकू सिंह राही पर गोलियां बरसा दी गई थीं। इसके बाद समाज कल्याण विभाग के 13 क्लर्कों सहित तत्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गयासुद्दीन मलिक को भी निलंबित कर दिया गया था। बिजनौर से आए कनिष्ठ लिपिक अनिल वर्मा को छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति सहित कई अहम काम दिए गए। अनिल वर्मा ने रिंकू सिंह राही कांड के आरोपितों से मिलकर करोड़ों का खेल कर दिया। ए. सिंह के हस्ताक्षर से अपनी आइडी व फोटो लगाकर जिला समाज कल्याण अधिकारी के पदनाम से यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया रेलवे रोड में बैंक खाता खोला।

 शासन की योजनाओं की इस खाते में धनराशि जमा कराई। कई किस्तों में खाते से 92.67 लाख रुपये आहरित कर लिए। शेष धनराशि 7.67 लाख चेक के माध्यम से आहरित की। इसके बाद खाता बंद कर दिया। बैंक ऑफ बड़ौदा गांधी कॉलोनी में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के पदनाम से खाता खोलकर इसमें 6.94 करोड़ रुपये आहरित कर लिए। वर्ष 2012 में शासन से नियुक्त टीम ने फर्जीवाड़ा पकड़ा और अनिल कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया गया। उसे जेल जाना पड़ा। बाद में अनिल वर्मा बहाल हो गया और बिजनौर में उसे समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में तैनाती मिली।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...