शनिवार, 26 दिसंबर 2020

दिल्ली यूपी बार्डर किसानों ने जाम किया


 नई दिल्ली। केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों ने दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर जाम लगा दिया है। किसान यूपी गेट पर जमा हैं, जिससे दिल्ली-मोहन नगर रोड (दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर) पूरी तरह से जाम है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि किसानों के प्रदर्शन की वजह से NH-9 और NH-24 बंद है। ऐसे में दिल्ली से गाजियाबाद जाने के लिए इस रूट से ना आएं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली से गाजियाबाद जाने के लिए डीएनडी, आईटीओ और वजीराबाद के वैकल्पिक रास्ते चुनने को कहा है। 

बता दें कि केंद्र सरकार तीन नए कृषि कानून लेकर आई है, जिनमें सरकारी मंडियों के बाहर खरीद, अनुबंध खेती को मंजूरी देने और कई अनाजों और दालों की भंडार सीमा खत्म करने समेत कई प्रावधान किए गए हैं। इसको लेकर किसान जून के महीने से ही आंदोलनरत हैं और इन कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। किसानों को कहना है कि ये कानून मंडी सिस्टम और पूरी खेती को प्राइवेट हथों में सौंप देंगे, जिससे किसान को भारी नुकसान उठाना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...