शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020

प्रधानमंत्री का संबोधन में जुटे भाजपाई

मुजफ्फरनगर। आज जगह-जगह  भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर आज प्रधानमंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण सुनने के लिए भी पार्टी नेता जुटे। कुकड़ा ब्लॉक में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा लाइव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों से सीधे संवाद कार्यक्रम के तहत मुजफ्फरनगर में भी आज कुकड़ा गांव में जिला प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने किसानों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को उपहार भेंट किए। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने बताया कि आज पूरे देश में प्रधानमंत्री किसानों से संवाद कर रहे हैं और किसानों को ट्रैक्टर के साथ-साथ किसानों को मिलने वाली राशि सीधे किसानों के खाते में भेजी गई। वहीं दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बोलते हुए कहा कि कई राउंड में किसानों से वार्ता हुई है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। सर्दी बहुत अधिक पड़ रही है और किसान दिल्ली की सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं प्रधानमंत्री जी और भाजपा पार्टी चाहती है की किसानों की समस्याओं का समाधान हो जल्दी ही कोई ना कोई रास्ता निकलने की उम्मीद है। वही कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, डिप्टी डायरेक्टर कृषि जसवीर तेवतिया, बीडीओ तुलसीराम, एडीओ प्रेम कुमार सहित बीजेपी नेता व भारी भीड़ मौजूद रही।

इनमें केंद्रीय राज्यमंत्री डाॅ संजीव बालियान, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल समेत बडी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...