रविवार, 13 दिसंबर 2020

सोमवार को जिला मुख्यालय पर किसानों का प्रदर्शन : राकेश टिकैत

 मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि कल देश भर में जिला मुख्यालयों किसानों का प्रदर्शन होगा। 

गाजीपुर बॉर्डर पर चरखी दादरी के विधायक सोमवीर सांगवान ने किसानों के साथ समर्थन जताते हुए हरियाणा सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया। 

आज गाजीपुर बॉर्डर  पर सभा को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को गोला लाठी की जरूरत है। हमने किसानों से कहा है  कि कृषि यंत्रों के साथ गाजीपुर बॉर्डर पहुँचे। अब सरकार को गोला लाठी देने का समय आ गया है। चौ टिकैत ने कहा कि देशभर में ऐतिहासिक प्रदर्शन होगा। जो किसान व्यस्त है या साधन के कारण नहीं आ पा रहे है वह सब स्थानीय स्तर पर  प्रदर्शन कर रहे है। किसान कौम एक साथ है। यह आंदोलन एक ऐतिहासिक आंदोलन है। सरकार किसानों की एकता को तोड़ना चाहती है,लेकिन किसान इनको जान गया है।

धरने पर चरखी दादरी के विधायक सोमवीर सांगवान ने कहा कि मैं किसान पुत्र हूं विधायक बाद में हूं। किसान हित मे अपना समर्थन वापस कर चुका हूं। पूरा हरियाणा किसानों के साथ है। आंदोलन सफल होगा क्योंकि इसमें सभी कौम इकटठा है।

राष्ट्रीय बाल्मीकि महासंघ शादीपुर के अध्यक्ष मदन लाल बाल्मीकि ने भी राकेश टिकैत की अपना समर्थन पत्र दिया। भा


कियू के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मलिक ने यह जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जीएसटी चोरी का हब बन चुके मुजफ्फरनगर में फिर 50.87 लाख रुपये रुपये की फैक्ट्री से वसूली

मुजफ्फरनगर। जीएसटी चोरी का हब बन चुके मुजफ्फरनगर में वाणिज्य कर विभाग ने बुढ़ाना में एक रीसाइक्लिंग फ़र्म पर छापा मारा। फ़र्म द्वारा की गई ग...