बुधवार, 30 दिसंबर 2020

ग्राम प्रधानों ने रुके भुगतान को लेकर दिया ज्ञापन


 मुजफ्फरनगर । ग्राम प्रधान संगठन ने प्रधान कार्यकाल के रुके हुए भुगतान को लेकर  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। 

डीएम कार्यालय पर आज अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सतेंद्र बालियान ने ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार को सौंपा और बताया कि हम निवर्तमान ग्राम प्रधान जिनका कार्यकाल 25 दिसंबर 2020 को समाप्त हो गया था और जिस का चार्ज एडीओ पंचायत को सौंप दिया गया है हमारे कार्यकाल में स्कूलों का कायाकल्प व सामूहिक शौचालय निर्माण ग्राम सचिवालय व अन्य निर्माण कार्य जो वर्तमान में जिनका निर्माण चल रहा था और पूरा नहीं हुआ था जिनका फर्मो से ग्राम प्रधानों द्वारा उधार समान उठा लिया गया था उन फर्मो का पैसा रुका हुआ है और वह हम से लगातार भुगतान की मांग कर रहे हैं हम सभी ग्राम प्रधान चाहते हैं कि उसका भुगतान एडीओ पंचायत हमें दें जिससे हम भुगतान कर सके और इन परेशानियों से निजात पा सके वही ग्राम प्रधानों ने कहा कि एडीओ पंचायत को कार्यभार देने के बावजूद मूल निवास में जाति प्रमाण पत्र मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने में ग्राम वासियों को दिक्कत आ रही है और चक्कर काटने पड़ रहे हैं क्योंकि एडीओ पंचायत ग्राम वासियों को नहीं जानते और ना ही पहचानते यह प्रमाण पत्र बनने में भी दिक्कत आएगी इसीलिए हम लोगों को मूल निवास व जाति प्रमाण पत्र बनाने का अधिकार ग्राम प्रधानों को दिया जाए ज्ञापन देने वालों में दर्जनों ग्राम प्रधान मौजूद रहे वई यह ज्ञापन अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्येंद्र बालियान के नेतृत्व में एडीएम फाइनेंस को दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...