शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

चालीस इंच के आलू उगाने वाले किसानों को गुमराह कर रहे हैं: स्मृति ईरानी


 मेरठ। भाजपा की किसान सभा में मुख्य वक्ता केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि किसान बिल पारित होने से दो माह में ही किसानों को 73 हजार करोड़ रुपये का फायदा होगा। उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि किसानों के बीच में विपक्षी दल केवल भ्रम फैलाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने विपक्ष से सवाल किया कि जो यह तय नहीं कर पाते कि मिर्च हरी है या लाल और 40 इंच का आलू उगाते हैं और मशीन में डालते हैं, क्या वह किसान हैं।

शुक्रवार को आयोजित किसान सभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प दोहराने आई हैं। हर जिले में प्रधानमंत्री मोदी ने कॄषि वैज्ञानिक प्रयोगशाला किसी ने स्थापित की। एक लाख 30 हजार करोड़ का कृषि बजट भाजपा सरकार ने कराया। कोरोना की महामारी के बीच एक लाख करोड़ से स्टोरेज बनवाए। भाजपा ही किसानों की सच्ची हितैषी है। वहीं कुछ लोग किसानों के कंधे से बंदूक चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिल में भ्रम फैलाया जा रहा कि किसानों की जमीन जब्त हो जाएगी, ऐसा नहीं किसानों की जमीन न तो जब्त होगी न बेची जा सकेगी। अमेठी में 50 साल रहने के बावजूद कांग्रेस ने किसानों से जमीन के बदले नौकरी देने को कहा, लेकिन हुआ इसका उलटा ही।

इस दौरान मंत्री सुरेश राणा ने संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोगों को पीएम मोदी के फैसलों से परेशानी होती है, जबकि किसानों को परेशानी नहीं है। कुछ लोगों को सीएए से परेशानी हो रही है, कुछ लोगों को धारा 370 हटने से परेशानी होती है। किसानों को वार्ता के सारे रास्ते खुले हैं। सरकार लगातार किसानों के लिए काम कर रही है। अभी हाल में ही सरकार ने 3500 करोड़ दिया है। आम किसान सरकार के फैसले के पक्ष में हैं। इसके अतिरिक्त भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा, सांसद डा. संजीव बालियान आदि ने भी सभा को संबोधित किया। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल, विजय कश्यप, विधायक उमेश मलिक,विक्रम सैनी, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल समेत बड़ी संख्या में लोगों ने मुजफ्फरनगर से भी इसमें भाग लिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...