शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

कपिलदेव अग्रवाल ने डीएम के साथ सुनी कांशीराम कालोनी वासियों की पीडा


मुजफ्फरनगर। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज प्रातः जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व अन्य अधिकारियों के साथ कांशीराम आवासीय कालोनी, खांजापुर में जाकर कालोनी वासियों की समस्या सुनकर अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिये। कालोनी वासियों से पानी निकासी की समस्या, सफाई व्यवस्था आदि मुख्य बातें राज्यमंत्री  के समक्ष रखी। समस्याओं को सुनकर उन्होने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं मौके पर उपस्थित अधिकारियों को पानी निकासी की समस्या का हल शीघ्र निकालने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये कि कालोनी में एक समिति का गठन किया जाये। समिति कालोनी में रह रहे लोगो के हितों का ध्यान रखते हुए आपसी सहमति से कुछ धनराशि प्रत्येक परिवार से संकलित की जाये ताकि वहां पर सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड, सफाई व्यवस्था के लिए सफाईकर्मी, बिजली मैकेनिक आदि की व्यवस्था की जा सके।

इसके पश्चात उन्होने सकुर्लर रोड स्थित कांशीराम आवास कालोनी जाकर कालोनी वासियों की समस्याओं को सुना। कालोनी वासियों द्वारा पानी निकासी की समस्या, पेयजल हेतु पानी की टंकी को ठीक कराने, सफाई व्यवस्था, पार्को का सौन्दर्यीकरण आदि कराने की मंाग की। मा0 राज्यमंत्री जी ने कालोनी वासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि समस्याओं का निराकरण कराया जायेगा। उन्होने कहा कि इस कालोनी को नगरपालिका को हैण्डओवर करने का प्रयास किया जायेगा ताकि समय समय पर कालोनी में कार्य होते रहे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...