रविवार, 27 दिसंबर 2020

वैश्य समाज की 16 बीघा भूमि कब्जा मुक्त होने पर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल का जताया आभार

 मुजफ्फरनगर । शहर में मेरठ रोड पर वैश्य समाज की सतियान की करीब 16 बीघा भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की कार्रवाई संपन्न होने पर वैश्य समाज ने प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल का आभार जताया है। 

ढाई दशक बाद पूर्व बसपा सांसद कादिर राना, पूर्व विधायक नूरसलीम राना, पूर्व विधायक शाहनवाज राना आदि का राना हाउस में निवास के पास स्थित इस भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है। एसडीएम सदर दीपक कुमार ने बताया कि राजस्व रिकार्ड में खसरा नंबर 1450 में तालाब व सती वैश्यान की जमीन दर्ज है तथा खसरा नंबर 1451 में दस मीटर चौड़ा रास्ता दर्ज है। तालाब की जमीन को फसली वर्ष 1359 में चकबंदी के दौरान सती वैश्यान की जमीन में दर्ज किया गया था। राना परिवार ने अपनी कोठी के रास्ते के लिए जीटी रोड से सूजडू जाने वाले डेढ़ सौ मीटर मार्ग पर कब्जा करके तालाब साइड में दीवार कर रास्ता बंद कर रखा था। इसके साथ ही सती वैश्यान की 620 मीटर जमीन पर भी अवैध कब्जा कर रखा था। एसडीएम ने बताया कि शनिवार को सती वैश्यान की जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया है। इससे पहले तालाब के पास की दीवार को तुड़वा कर और पेड़ कटवा कर सुजडू को जाने वाले रास्ते को भी खुलवा दिया है। इस कार्रवाई के दौरान कानूनगो रामनारायण, लेखपाल शैलेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे। एसडीएम ने बताया कि करीब ढाई दशक से यह कब्जा था।

मेरठ रोड पर सती वैश्यान की करीब 16 बीघा जमीन राजस्व रिकार्ड में दर्ज है, जिसमें तालाब भी है। खाली पड़ी इस जमीन पर कब्जा होने की शिकायत कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल को मिली थी, जिस पर उन्होंने जिला प्रशासन को पत्र लिख कर जमीन को कब्जा मुक्त कराने को कहा था।

सती वैश्यान की भूमि कब्जा मुक्त कराने पर वैश्य कुटुम्ब ने किया मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को आभार व्यक्त, पूर्व में संग़ठन द्वारा कई बार खाली कराने की मांग की गई थी। 

प्रदेश में वैश्य समाज की प्रमुख संस्था श्री वैश्य कुटुम्ब सेवा समिति (रजि.) ने गत दिवस मेरठ रोड स्थित सती वैश्यान की भूमि को प्रशाशनिक कार्यवाही द्वारा मुक्त किये जाने पर जनपद के प्रत्येक वैश्य को बधाई दी ।  ये भूमि लगभग 25 साल से कुछ सशक्त हातो में कब्जे में थी । ज़िला अध्यक्ष व भाजपा नेता पवन सिंघल ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल को आभार दिया । वैश्य कुटुम्ब द्वारा इसके लिए हर संभव सहयोग का आस्वाशन दिया गया था । ज्ञात रहे मंत्री कपिलदेव ने  मुख्यमंत्री को गत दिनों इससे अवगत कराया था ।स


भी पदाधिकारियों ने महावीर चौक कार्यालय पर एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर बधाई दी ।

खुशी कार्यक्रम में महामंत्री नरेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष डॉ. सुधीर कंसल, सौरभ मित्तल, अंकुर जैन, आदित्य जैन, हर्ष गोयल, रोहित गुप्ता, काशिश गोयल, शुभम तायल, स्पर्श गोयल, आदित्य अग्रवाल, नेहा गोयल, नवनीत गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...