शनिवार, 7 नवंबर 2020

राकेश टिकैत को दी एन एस ए लगाने की धमकी


मुजफ्फरनगर । भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसान महापंचायत में प्रदेश सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि 11 दिन पूर्व जब धरना एसई कार्यालय पर शुरू किया गया तो अधिकारियों ने धरना उठाने के लिए कहा कि एनएसए की कार्रवाई होगी। तो हमने कहा कि हम जेल जाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सबसे बुरा हाल बिजली विभाग का है। यहा भ्रष्टाचार चरम पर है। अधिकारी बिजली विभाग के खिलाफ क्यों नहीं बोलते हैं। क्योंकि अधिकारियों को बिजली वाले परेशान नहीं करते हैं।



राकेश टिकैत ने प्रदेश में धान, गेंहू आदि कि फसलों के बारे में कहा कि किसान अपनी फसल को कोडि़यों के भाव बाजार में बेच रहा है। यहां मक्का 800, धान 800 से 1400, गेंहू 14 सौ रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और अखिलेश यादव ने गन्ना रेट 40 रुपये बढ़ाया था, लेकिन भाजपा सरकार ने एक भी रुपया गन्ना रेट नहीं बढ़ाया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...